कन्हरगांव चौकी पुलिस ने कसा शिकंजा, अवैध कारोबारियों पर की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई।
बुध्दनाथ चौहान की रिपोर्ट
छिंदवाड़ा जिले के थाना उमरेठ क्षेत्र की कन्हरगांव चौकी क्षेत्र में कन्हरगांव चौकी प्रभारी बलवंत सिंह तेकाम के नेतृत्व में अंग्रेजी शराब सहित क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रही कच्ची शराब बेचने वाले पर कन्हरगांव चौकी प्रभारी एवं उनकी टीम ने आरक्षक अलोक कैश राकेश उइके अशमान शाहा परतेती की रही भूमिका क्षेत्र में हो रहे अवैध कारोबारियों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 15 ठिकानों पर मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचकर कच्ची शराब बन रही महुआ की लहान नष्ट की और कुछ जगह कच्ची शराब जब्त कर आपकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की