वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर घर-घर दिए जाएंगे पीले चावल।

प्रवीण पाठक देवरी

देवरीकलां:- देवरी अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय देवरी में वैक्सीनेशन महा अभियान के संबंध में क्राइसिस मैनेजमेंट एवं पत्रकारों की उपस्थिति में विकासखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जितेंद्र पटेल ने कहा कि वैक्सीनेशन महा अभियान को सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल दिए जाएंगे और उन्हें वैक्सीनेशन कराने हेतु आमंत्रित किया जाएगा इसके लिए ग्राम से लेकर नगर तक वैक्सीनेशन कराने योजना तैयार की गई है 21 जून से 30 जून तक वैक्सीनेशन महा अभियान में जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए सचिव जीआरएस की ड्यूटी लगाई जाएगी सीईओ देवेंद्र जैन ने बताया कि जिन स्थानों पर सी एच ओ नहीं है वहां सचिव की ड्यूटी लगाई जाएगी अनुविभागीय अधिकारी ने वैक्सीनेशन महा अभियान को सफल बनाने हेतु जनप्रतिनिधि पत्रकार एवं आम लोगों सहित विकासखंड स्तरीय अधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किये उन्होंने जनप्रतिनिधि पत्रकारों से आग्रह किया कि वह लोगों को प्रेरित करें कि वह वैक्सीनेशन अवश्य कराएं 21 तारीख को पंच सरपंच सभी को बुलाया जाएगा सामाजिक संस्थाओं से भी प्रचार-प्रसार का काम लिया जाएगा बैठक में तहसीलदार विनीता जैन तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी केसली एसडीएम स्टेनो अंकिता गुप्ता बीएमओ डॉ अर्चना शरण देवरी बीएमओ केसली डॉक्टर सत्यम सोनी सीईओ देवेंद्र जैन सीएमओ निशांत श्रीवास्तव सुनील प्रजापति अनिल मिश्रा दीपेश जैन भाजपा मंडल अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!