सागर : अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद ( महावीर शाखा) ने किया कोरोना वारियर्स का सम्मान।

संजय जैन लाट साहब की रिपोर्ट
सागर : अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद त्रिशला संभाग महावीर शाखा द्वारा एक सम्मान समारोह सागर सरोज पैलेस में आयोजित किया गया। जिसमें करोना काल में कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स डॉक्टर पुलिस प्रशासन आदि का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ आशा जैन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संभागीय अध्यक्ष श्रीमती ममता जैन प्रांतीय संगठन सचिव श्रीमती ममता दीप्ति प्रांतीय प्रभारी श्रीमती किरण आशा प्रांतीय चेयरपर्सन श्रीमती अलका वर्षा एडवोकेट रश्मि रितु विद्यासागर शाखा अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सराफएवं पारसनाथ शाखा अध्यक्ष श्रीमती सुनीता कार्यक्रम में उपस्थित रहे यह मीटिंग शाखा कोषाध्यक्ष दीपशिखा द्वारा दी गई निर्देशन एवं मंच संचालन अध्यक्ष श्रीमती सुनीता पडवार का रहा मंगलाचरण श्रीमती मोनिका एवं ध्वज वंदना श्रीमती निशी एवं श्रुति द्वारा प्रस्तुत की गई डॉ अंजना नरेला डॉ राजुल सुश्री विनीता तहसीलदार एएसआई स्वाति एवं रक्तदाता सजल राज का मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम में शाखा सदस्य श्रीमती बंदना नीलम शालू अनीता मणि आदि उपस्थित रहे
