डॉ नंदिता पाठक सामाजिक क्षेत्र में कार्य के लिये जानी जाती है उन्हें मध्यप्रदेश में भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी।
सचिन कुमार मिश्रा पन्ना
भारत की शाक्तिशाली महिलाओं में अग्रणी डॉ नंदिता पाठक अब अपने मध्य प्रदेश में करेगी महिला का नेतृत्व
पन्ना : डॉ नंदिता पाठक जिनकी पहचान एक सामाजिक कार्य करता के रूप में है जो भारत और विश्व में भी जिनकी गिनती एक अग्रणी महिला के रूप में की जाती है आज गत दिवस उन्हें मध्य प्रदेश से महिला मोर्चा का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया इसी कड़ी में अपने क्षेत्र वासियो से मिलने पहुची ग्राम पंचायत पीरा जहाँ पर सरपंच जालपा प्रसाद अग्निहोत्री ने पुष्प भेंट कर डॉ नंदिता पाठक एवम डॉ भरत पाठक जो की गंगा अभियान के संरक्षक की भुमका में रहे दोनों का स्वागत किया महिला मोर्चा उपाध्यक्ष बनने के पहले ही ग्राम के छोटे बच्चो के साथ वृक्ष लगाने एवम सिलाई सिखाने के लिये प्रोत्साहित किया उन्होंने अपने भाषण में एक छोटी सी बच्ची का खुशबु का जिक्र करते हुऐ बताया कि वो बहुत अच्छा कार्य सिलाई में करती है ये सामाजिक कार्य के स्रोत भारत रत्न नाना देशमुख है श्रीमती पाठक के हमेशा से बात चाहे चित्रकूट की हो या छतरपुर जिले की सामाजिक कार्य करने में अपने सब कुछ देने वाली श्रीमती पाठक एवम डॉ पाठक आज गाँव गाँव जा कर छतरपुर जिले में एक अलख जागने का कार्य जारी जिससे ग्रामीण बच्चो को कुछ नए के साथ एक जीती जागती शिक्षा का निर्माण हो रहा है गरीब बच्चो के लिये एक वरदान एवम सभी बच्चो की प्रिय बच्चे देखते ही पहुँच जाते है आज पीरा ग्राम पंचायत में पहुची जिनके सहयोगी के रूप में मुकेश मिश्रा, अंकित अग्निहोत्री, जालपा प्रसाद अग्निहोत्री,आदि लोग उपस्थित रहे