सागर : अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद श्री विद्यासागर शाखा मकरोनिया के तत्वाधान में नवकार महामंत्र का पाठ आयोजित।
आशीष जैन की रिपोर्ट
सागर / मकरोनिया : अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद श्री विद्यासागर शाखा मकरोनिया के तत्वाधान में सभी निर्दोष मूक प्राणियों की शांति के लिए नवकार महामंत्र का पाठ किया गया शाखा अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सराफ ने कहा शाखा की सभी सदस्य बहनों ने सुबह मंदिर जी में पूजन विधान किया उसके बाद सभी ने घर में नवकार महामंत्र का जाप किया त्रिशला संभागीय अधयक्ष ममता जैन ने कहा सभी जीवो की शांति के लिए तप आराधना जरूर करें,। इस अवसर पर प्रांतीय संरक्षिका मुकता जैन, सचिव नीपा दिवाकर, कोषाध्यक्ष अनीता जैन, उपाध्यक्ष रीता, मंजूला,मथुरा, लक्षमी, विमला, सरला, शशि, मीना, सुलेखा, सुमन, शिलपा,कुसुम शालिनी , रजनी ,आदि मौजूद रही।