कल से जैन समाज किस पर्व को उत्साह से मनाएगा ? जाने

  •  कल  से प्रारम्भ होंगे जैन समाज के पर्युषण पर्व,कल्पसूत्र का होगा वाचन
    बड़ावदा-स्थानीय जैन समाज के पर्युषण पर्व 24 अगस्त बुधवार से प्रारम्भ होंगे। मंदिर मार्गी व स्थानकवासी जैन पर्युषण पर्व को लेकर उत्साहित है। मंदिर मार्गी जैन समाज परम्परानुसार इस वर्ष भी सम्पूर्ण दिवस व्यापार व्यसाय बंद रखेंगे। पर्यूषण पर्व के दौरान श्री आदिनाथ जैन मंदिर व जय शेखर धाम दादावाड़ी पर विशेष विद्युत सज्जा की गई है।
    चातुर्मास हेतु विराजित साध्वी मुक्ति प्रिया श्री जी आदि 5 साध्वियों की निश्रा में जय शेखर धाम दादावाड़ी पर कल्पसूत्र का वाचन होगा। आदिनाथ जिन मंदिर ब दादावाड़ी पर प्रतिदिन मनमोहक अंगरचना ,महा आरती व भगवान महावीर जन्मवाचन समारोह भी धूमधाम से मनाये जावेंगे। श्री संघ अध्यक्ष् मानमल सकलेचा व चातुर्मास समिति सचिव शिरीष सकलेचा ने बताया कि पर्युषण पर्व के दौरान सामूहिक अठाई भी होगी।
    समता भवन में भी पर्युषण पर्व के दौरान प्रतिदिन कल्पसूत्र का वाचन स्वाध्याय बंधु करेंगे। रजत सांड ने बताया कि इस दौरान विभिन्न धर्म आराधना, तपस्या आदि कार्यक्रम होंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!