मैं कोरोना वालेंटियर अभियान के तहत जनहित मानव विकास सेवा संस्थान द्वारा सहयोग किया गया।
उमरिया। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था जनहित मानव विकास सेवा संस्थान द्वारा कोरोना ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों/ नगर पालिका के अधिकारि/कर्मचारियों को काढ़ा और पानी का प्रबंध किया गया। रोज़ की तहत आज 25.04.2021 को कोरोना से लड़ रहे हमारे वीर जवानों को जनहित मानव विकास सेवा संस्थान की तरफ से चाय, काढ़ा और पानी साथ ही रोको टोको अभियान के तहत स्थित गांधी चौक, यातायात थाना उमरिया, स्टेशन चौक उनके साथ सहयोग किया साथ ही मानव रूपी ईश्वर, मानसिक विकलांग, जरूरतमंद को भोजन उनके स्थानों पर जा कर दिया गया
इस कार्य में अध्यक्ष सूरज कुमार सोनी, संयुक्त सचिव राकेश यादव उमरिया से हेमंत कुमार रिपोर्ट