भाजयुमो ने मास्क पहना कर किया कमलनाथ का पुतला दहन।

भूमिका भास्कर प्रतिनिधि जयदेव विश्वकर्मा की रिपोर्ट
सतना।।भाजयूमो के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार जी के निर्देशन मैं जिला अध्यक्ष ऋषभ सिंह जी के नेतृत्व मैं कमलनाथ के आनेटिक एवं रास्ट्र के मनोबल को गिराने वाले बयान एवं आग लगा दो महामारी का फायदा उठा लो जैसी घृणित राजनीती के खिलाफ कोरोना गाइड लाइन के साथ भाजयूमो के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का पुतला जलाया कांग्रेस की मानसिकता को उजागर किया
वही भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने कहा आज सम्पूर्ण विश्व मे कोरोना जीसी घातक महामारी है और कमलनाथ जी इस आपदा मैं भी रास्ट्र के प्रति चिंतन ना करते हुए आग लगा दो , ये इंडियन कोरोना है अपनी दूषित मानसिकता का परिचय दे रहे है
ये वही कमलनाथ है जिनके ऊपर 1984 मैं सिख दंगों का आरोप लगा है ये वही कमलनाथ है जो को आपातकाल जब इस देश पर थोपा गया तो मूक थे , ये वही कमलनाथ है जिन्हनो चीन के इस घिनोनी हरकत के वायरस को इंडियन वायरस कह पूरे विश्व मे भारत की छवि को धूमिल करने का असफल प्रयाश कर रहे है कमलनाथ जी को युवा मोर्चा ये बताना चाहता है हम उस दल के कार्यकर्ता है जो कि अपने रक्त और पसीने की मेहनत से आप के द्वारा जो आग लगाने का कार्य होगा तो हम उसको बुझएगे
चाहे उसकी लिए हमे अपने प्राणों की आहुति देनी पढ़े इस अवसर पर जिला महामंत्री सुनील मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष डिग्री कॉलेज शिखा सिंह तिवारी, रेशु यादव, अंकित तिवारी, शुभम शर्मा, धनार्जन गुप्ता उपस्थित रहे।
