गांधी चौराहे के पास हुई चालानी कार्यवाही।
सत्येंद्र सिंह चौहान की रिपोर्ट
जिला शहडोल में गांधी चौराहे के पास बिना मास्क पहने लोगों को रुकवा कर मास्क पहनने की हिदायत दी गई तथा ऐसा न करने वालों पर चलानी कार्यवाही हुई। दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाले वाहनों सभी को रुकवा कर चालान किया गया। इस चलानी कार्यवाही में तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला , नायब तहसीलदार के. एन.पनिका एवं अभयानंद शर्मा के साथ साथ ही पुलिस विभाग का पूरा अमला इस कार्यवाही में करने में लगे हुए थे।