बंडा नगर पालिका अधिकारी की कार्य योजना से होगा 300 प्रतिशत से अधिक प्रतिदिन वैक्सीनेशन।

आशीष जैन की रिपोर्ट 7354469594

बंडा जिला सागर 25 जून 2021
काम करने काम करने की इच्छा शक्ति एवं अधिकारियों के साथ समन्वय एवं उनके आदेशों का 100 प्रतिषत पालन करते हुए बंडा नगर पालिका क्षेत्र में विगत 3 दिनों से 300 प्रतिषत से अधिक वैक्सीनेशन किया जा रहा है और इस सब का श्रेय बडा नगर पालिका की मुख्य अधिकारी श्रीमती ज्योति सुनेरे को जाता है ।
श्रीमती ज्योति  सुनेरे की बात करें तो उन्होंने कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शशि मिश्रा के मार्गदर्शन में नगर पालिका के समस्त अधिकारी कर्मचारियों की समन्वय के साथ कार्य करते हुए वैक्सीनेशन महाअभियान  21 जून से   2दिनों में 300 प्रतिषत से अधिक  गुरूवार को 300 प्रतिशत के करीब वैक्सीनेशन करा कर नया कीर्तिमान कायम किया है ।श्रीमती ज्योति सुनेरे ने बताया कि यह सब संभव हो पाया है आपसी समन्वय एवं विस्तृत कार्ययोजना के कारण ,उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर जैसे ही आदेश प्राप्त हुआ कि  21 जून से 30 जून तक मध्यप्रदेश शासन द्वारा वैक्सीनेशन महा अभियान प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें संपूर्ण बंडा के साथ सम्पूर्ण जिले को वैक्सीनेशन किया जाना है ।आदेश प्राप्त होते ही नगर पालिका के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित कर कार्य योजना तैयार की और बंडा में वैक्सीनेशन सेंटरों को आकर्षक रूप से साज सज्जा की गई ।वैक्सीनेशंस सेंटरों पर समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्ध कराया गया एवं वैक्सीनेशन कराने वाले व्यक्तियों को कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर अंकुर योजना के तहत पौधों का वितरण भी किया गया एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
श्रीमती ज्योति सुनेरे ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी  सुश्री शशि मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन एवं समन्वय से यह कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन वैक्सीने प्राप्त होते ही वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया गया और वैक्सीनेशन कराने वाले व्यक्तियों को सेंटर पर चाय, पानी ,एवं धूप , पानी से बचने के लिए छांव की व्यवस्था भी की गई।

बंडा को शीघ्र ही होगा शत-प्रतिशत वैक्सीनेट


 उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने के लिए संपूर्ण क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार एवं ग्रामीण क्षेत्र में कोटवार के माध्यम से मुनादी भी कराई गई ।
उन्होंने बताया कि हम सभी का यह लक्ष्य कि आने वाले कुछ दिनों में ही बंडा में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करा कर बंडा को शत प्रतिशत नगर पालिका का दर्जा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है बंडा नगर पालिका के मुख्य अधिकारी श्रीमती ज्योति ने बताया कि वैक्सीनेशन महा अभियान के प्रथम दिन 21 जून को 200 व्यक्तियों के विरुद्ध 661 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराया गया जो कि 331 प्रतिषत रहा इसी प्रकार 23 जून को 200 व्यक्तियों के विरुद्ध 725 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराया गया जो कि 362 प्रतिषत रहा इसी प्रकार 24 जून को 200 व्यक्तियों के विरुद्ध 451 वैक्सीनेशन कराया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!