बृजपुर थाना प्रभारी भगत सिंह ने थाने की कमान संभालते ही फरार अपराधियों पर कसा शिकंजा।

जिला ब्यूरो चीफ सचिन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

2 वर्ष से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार भेजा न्यायालय

पन्ना : जिले के बृजपुर थाना प्रभारी बखत सिंह ठाकुर ने हाल ही में थाने की कमान संभाली है । थाने की कमान संभालते ही बृजपुर थाना प्रभारी बखत सिंह पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के विश्वास पर पूरा खरा उतर रहे हैं। थाना प्रभारी श्री सिंह द्वारा थाना क्षेत्र के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सभी बीट प्रभारियों को शक्ति के साथ निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही थाना क्षेत्र में अवैधानिक शराब जुआ सट्टा के कारोबार पर अंकुश लगाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही थाना क्षेत्र के लोगों में अपना विश्वास को कायम करने हेतु लोगों से लगातार संपर्क कर रहे हैं। जिसकी वजह से अब एक बार फिर थाना बृजपुर का मुखबिर तंत्र मजबूत हो रहा है। थाने में 1 माह का समय भी पदस्थापना के ना होने के बाद भी उनके द्वारा बहुत ही कम समय में थाना क्षेत्र से लगभग 2 वर्ष से फरार आरोपी समर पिता महेंद्र उर्फ प्रताप उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बाबूपुर थाना बृजपुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय पन्ना में पेश किया गया है। ज्ञात हो कि थाना प्रभारी बखत सिंह पूर्व में शिक्षक के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। इसके उपरांत उन्होंने सब इंस्पेक्टर का परीक्षा पास करके पुलिस विभाग में अपनी सेवा देना शुरू किया गया है। उनके द्वारा निरंतर सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता अदा की जाती है। जिसकी वजह से वह हमेशा चर्चा में बने रहते हैं ।सागर संभाग के अन्य जिलों में भी थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ रहे हैं। इस दौरान उनके द्वारा कई अनाथ बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा दिया गया साथ ही गरीब अनाथ बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया गया है। पन्ना जिले का बृजपुर थाना क्षेत्र में बहुतायत संख्या में गरीब आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं , उम्मीद की जा रही है कि उनके थाना प्रभारी बनने के बाद क्षेत्र के होनहार गरीब बच्चों को निश्चित रूप से लाभ प्राप्त होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!