तेज गति से चल रही दुर्गा बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, दर्जनभर यात्री घायल।
संजीत मल्हारगढ़ ( राकेश चौहान) की रिपोर्ट
महिला यात्रियों ने बताई बस चालक की लापरवाही
बस में सवारियों को भी ठूस ठूस कर भर रखा था
संजीत मल्हारगढ़ ( राकेश चौहान)
सीतामऊ से मनासा चलने वाली दुर्गा बस अंध गती से चल रही थी तभी अचानक बिल्लोद – आरडी फंटे के बिच बस क्रमांक एमपी 14 पीए 0384 अंतियंत्रित हुई और खाई में जा गिरी जिसमे दर्जन भर यात्री घायल हो गए और किसी के हाथ पाँव भी फ्रेक्चर हुए हे तो किसी को आई हल्की हल्की चोंटे जिसे स्थानीय डॉ ने मोके पर पहुच कर चोटिलो का प्राथमीक उपचार हाथोहाथ किया और इंजेक्शन भी लगाए गए ।
गनीमत रही की कुछ जन हानी न होकर फ्रेक्चर और चोटों से ही घटना घट गई बस की बाहर और अंदर की स्थिति को देखते हुए तो बड़ी घटना घट सकती थी क्योकि कुछ ही दुरी पर एक खाल की छोटी पुलिया भी थी अगर उसमे गीर जाती तो घटना बड़ी घट सकती थी ।
बस में सवार यात्रियों ने बताया की बस सीतामउ से ही तेज गती से दौड़ रही थी और बस के अंदर सवारियो को ठूस ठूस कर भर रखा था लोग फाटक तक लटक रहे थे और बस पहले से ही झुकी हुई लग रही थी परन्तु बस स्टॉप की लापरवाही से ही यह घटना घटी हे।
दुर्गा बस के खाई में गिरने की खबर लगते ही नाहरगढ़ थाना पुलिस मोके पर पहुँची और अधिक चोटिल/ घायल को अपने वाहन से जिला अस्पताल ले गई ।
रक्षाबन्धन के त्यौहार से बस में महिला यात्री थी ज्यादा:- 2 दिन पूर्व रक्षाबन्धन का त्यौहार निकला था जिससे बस में महिला यात्रियों की संख्या अधिक थी लेकिन बस चालक द्वारा बस को तेज गती से दौड़ाया जा रहा था ।
स्थानीय डॉ ने निभाया अपना फर्ज:- जेसे ही बस दुर्घटना की बात सुनी और तुरन्त पिपल्याजोधा के स्थानीय डॉ अपना बेग लेकर प्राथमीक उपचार के लिए आ गए और घायलो को मरहम पट्टी की जिसको ज्यादा लगी उनको इंजेक्शन भी हाथोहाथ डॉ ने लगाए ।
प्रशासन की भी लापरवाही:- आए दिन सड़क हादसे होते रहते हे परन्तु प्राशासन की कार्यवाही ऊंट के मुंह में जीरा इतनी ही रह जाती हे आए दिन बस चालक क्षमता से अधिक लाद कर धड़ल्ले से थाने/ चौकियो के सामने से गुजरते हे लेकिन इनपर कोई कार्यवाही नही होती हे जिसके कारण से बस मालिक और चालक नियमो को ताक पर रखकर ओवरलोड बस तेज गती से दौड़ाते हे ।
यह हुए घायल
पंकज(25) पिता पन्नालाल सुर्यवंशी निवासी जग्गाखेड़ी,
पुजा (23) पती कालुराम तेली निवासी जग्गाखेड़ी,
सपना (21) पती धन्नालाल राठोड़ निवासी जग्गाखेड़ी,
रेखा (30)पती दिनेश बेरागी निवासी बाँसखेड़ी,
प्रिया(12)पिता श्यामलाल बैरागी निवासी पिपरया(कालुखेड़ा) जिला रतलाम,
नितीश(11) पिता दिनेश बैरागी निवासी बाँसखेड़ी, नन्दुबाई (52) पती बंशीलाल तेली निवासी आत्रिमाता,
रुघनाथसिह (60) पीता मानसिह राजपूत निवासी करनखेड़ी,
कावेरीबाई (75) पती उदयराम निवासी कुंडला,
मनीषा (8)पिता श्यामदास बैरागी निवासी कोटड़ा बहादुर,