HOSANGABAD : बनखेड़ी में छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित।
भूमिका भास्कर संवाददाता बनखेड़ी ( राजपाल यादव) –
सरस्वती विघा मंदिर उ मा विघालय के तत्वावधान में शासन के दिशानिर्देश के अनुसार छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत कार्यक्रम हुआ जिसमें विघालय की छात्रा कु,पूजा एवं योजना पात्र भैया बहन प्रोत्साहन योजना में बनखेडी गोविन्द नगर के भैया बहनो ने भागलिया बोर्ड परीक्षा की कक्षा12वी की पढ़ाई करते हुए इस लायक बनी ऐसे भैया बहनो कोविघालय परिसर में सम्मानित किया गयाजिसमें कुमारी पूजा पिता भैयाजी भार्गव ने कक्षा12वी मे85प्रतिशत से अधिक अंक अजित करने वाले मेघावी भैया बहनो मे नाम रोशन करने में कामयाबी हासिल करने में सफलता प्राप्त की है इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान के संवोधन का लाइव प्रसारण भी देखा गया इस तरह स्कूल के छात्राओं मे खुशी का माहौल बना रहा सम्मान समारोह आयोजित मे सरस्वती ग्रामोदय विघालय गोविंन्द नगर एवं सरस्वती विघा मंदिर बनखेडी के भैया बहनो का समान हुआ इस अवसर पर ज्ञान ज्योति शिक्षण समिति के व्यवस्थापक लखन लाल सचिव चंद्र शेखर गढ़वाल सरस्वती ग्रामोदय शिक्षा समिति के सचिव अनिल बरोलिया अभिभावक प्रतिनिधि के रूप में पत्रकार समाजसेवी पंडित कमल किशोर भार्गव उपस्थित रहे।