चोरी गई बाइक बरामद , दो आरोपी गिरफ्तार।


दिनांक 24 /7 /21 को जामई रोड पांडे किराना दुकान परासिया के बाजू से चोरी हुई मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर nx j के प्रार्थी संजय पांडे की रिपोर्ट पर थाना परासिया में अपराध क्रमांक 267/21 धारा 379 भादवी का अपराध पंजीबद्ध किया गया जो आज दिनांक 27 /7/21को परासिया पुलिस ने 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए l गिरफ्तार किए गए आरोपियों (1) शेखर उर्फ मोंटू पिता रंजीत भारती उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 7 चांदामेटा ने अपने दोस्त अपचारी  बालक के साथ मिलकर चोरी करना बताया एवं चोरी की मोटरसाइकिल को आरोपी हसीब पिता महबूब अली उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 7 कब्रिस्तान के पास चांदामेटा को बेच देना बताया जो उक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई जिसे धारा 411 आईपीसी मे गिरफ्तार किया गया  गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

आपराधिक रिकॉर्ड —
थाना चांदामेटा मे गिरफ्तार आरोपी मोंटू उर्फ़ शेखर
के विरुद्ध चोरी का एक एवं अपचारी बालक के विरुद्ध तीन चोरी के मामले पूर्व से पंजीबद्ध है l
आरोपी हसीब खान गाडी सुधारने का काम करता है लॉक डाऊन के कारण उसकी दुकान बंद हो गई जो पैसो कि तंगी के कारण उसने चोरी कि मोटर साइकिल खरीदकर उसे खोलकर बेचने कि योजना बनाई थी किन्तु वह मोटर साइकिल खोलकर बेचता इससे पहले है पकड़ा गया l
उपरोक्त कार्यवाही में नगर नीरिक्षक सुमेर सिंह जगेत के नेतृत्व मे asi ओमप्रकाश मालवीय, asi रवि कुमार गोठिया, आरक्षक युवराज, नवीन, विनोद द्वारा कि गईl 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!