बुन्देलखंड मे संत/पुजारी संघ के आव्हान पर हुआ शुद्ध घी से हवन-पूजन
अभिषेक दुबे बसिया गंगे/ नरयावली –
वर्तमान मे पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है जहां विज्ञान अपनी बुद्धी का प्रयोग कर संक्रमण को खत्म करने का उपाय बता रहा है तो दूसरी तरफ धर्म के अनुयायी अपनी वैदिक रीति से महामारी को खत्म करने के लिये प्रयास कर रहे है।
हनुमान जयंती के जन्मोत्सव पर बुन्देलखंड मे संत पुजारी संघ के आवाहन पर जिले के समस्त पुजारी संघ ने जिले के अलग-अलग मंदिरों मे हनुमान जी का पूजन कर शुद्ध घी से गाय के गोबर के कंडे पर नासै रोग हरै सब पीरा के मंत्र से हवन कर कोरोना महामारी से विश्व की रक्षा के लिये प्रार्थना की।
ब्राम्हण समाज के जिला अध्यक्ष पं भरत तिवारी ने बताया कि विश्व पर जब भी हर 100 साल मे महामारी आयी है विश्व शांति के लिये ब्राम्हणों ने बैदिक रीति से रोग पर अंकुश लगाने हेतु कार्य किया है।
और आज भी विश्व एक बड़ी महामारी से जूझ रहा है विप्र समाज ईश्वर से प्रार्थना करता है कि इस महामारी से रक्षा करे।