मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से होगा प्रभातफेरी का आयोजन।


साग़र – मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर संपूर्ण प्रदेश के साथ ही सागर जिले में भी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से प्रभातफेरी का आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश पर 1 नवम्बर से 7 नवंबर 2022 तक सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सात दिवसीय विविध रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक केके मिश्रा ने बताया कि  1 नवंबर को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला सागर द्वारा प्रस्फुटन समितियों, सीएमसीएलडीपी छात्रों, नवांकुर संस्थाओं एवं अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से प्रातः  नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभात फेरियों का आयोजन  किया जा रहा है। 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!