सलमान सईद एवं किसान नेता मोहम्मद शाह आलम ने किया खालापार में सैनिटाइजर।

रिपोर्टर :- मो० आरिश
जगह / location :- मुज़फफ़रनगर

1 मई को प्राप्त समाचार के अनुसार जिस तरह बहुत तेजी से कोरोना अपने पैर पसार रहा है उसे को देखते हुए सभी जगह लॉकडाउन भी हफ्ते में 3 दिन का कर दिया गया है उसी को देखते हुए जनपद मुजफ्फरनगर में पिछले कई दिनों से पूर्व मंत्री श्री सइदुजजमा साहब के साहबजादे श्री सलमान सईद के सौजन्य से जनपद में जगह-जगह सैनिटाइजर अभियान चलाया जा रहा है पिछले कई दिनों से श्री सलमान सईद साहब ने पूरे जनपद में आवश्यकता अनुसार जगह-जगह सैनिटाइजर खुद अपने हाथों से कर रहे हैं रात दिन और उन्होंने अपना कांटेक्ट नंबर भी अपने व्हाट्सएप फेसबुक और सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से वायरल किया है कि जिस किसी को भी अपने आसपास लगे कि सैनिटाइजर कराना है आप उससे संपर्क करें मैं खुद वहां पर आकर सैनिटाइजर करूंगा और उसी प्रकरण को लेकर लगातार वह खुद ही जा जाकर अपने हाथों से सैनिटाइजर अभियान भी चला रहे हैं उसी कड़ी में आज खालापार क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने उनके साथ मिलकर सैनिटाइजर अभियान चलाया किसान नेता शाह आलम ने स्वयं ही अपने हाथों से सैनिटाइजर की कमान संभाली और सैनिटाइजर चलाया साथ ही सभी जनपद वासियों से अपील की अपने घरों में रहिए सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन कीजिए बिना मास्क घर से बिल्कुल भी मत निकालिए अनावश्यक रूप से बाहर तो मत घूमिए यदि बहुत ही ज्यादा जरूरी हो तभी घर से निकले अन्यथा घर से बिल्कुल भी ना निकले और मास्क लगाए लगातार हाथ धोते रहें और सैनिटाइजर भी लगाते रहें साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करें कोरोना को हराना है तो मास्क सोशल डिस्टेंस लगातार हाथ धोना और घर पर ही रहना जरूरी है तभी हम सब मिलकर कोरोना को हरा पाएंगे साथ ही किसान नेता मोहम्मद शाह आलम ने श्री सलमान सईद साहब का दिल से शुक्रिया अदा किया कि इस महामारी में वे जनता के काम आ रहे हैं और जगह जगह जाकर सैनिटाइजर कर रहे हैं मैं उनका आभारी हूं और मैं उनको दिल से शुक्रिया अदा और सलाम करता हूं साथ ही किसान नेता मोहम्मद शाह आलम ने खुद भी सैनिटाइज किया और जनता से भी अपील की है जहां भी जरूरत हो हमें बताइए हम आकर सैनिटाइज करेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!