अनावश्यक रुप से बाहर घूमने वाले व कर्फ्यू का पालन न करने वालो के काटे चालान।
मो.आरिश मुजफ्फरनगर
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार व थानाप्रभारी सिविल लाईन प्रभारी उम्मेद कुमार ने स्वंम संभाली चेकिंग की बागडोर
वहलना चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने मास्क व कर्फ्यू का पालन ना करने वालो के काटे चालान
मुजफ्फरनगर:- उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आज पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार ने सिविल लाइन थानाप्रभारी उम्मेद कुमार को संग लेकर सुजड़ू गेटवे चौकी पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया जिसमे वहलना चोकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने वहानों के चालान भी काटे।
विदित हो कि तीन दिन के कर्फ्यू लॉक/ डाउन को लेकर बंद किया हुआ हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग लॉक डाउन का पालन नही कर रहें हैं अपने साथ औरों के जींवन से भी खेल रहें हैं।इन्ही को रोकने के लिए लगातार पुलिस बेवजह घूमने व लॉक डाउन का पालन ना करने वालो के चालान कर रही हैं।लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों का संज्ञान लेकर जिले में दो दिन की जगह एक दिन ओर लॉकडाउन बढ़ाया गया हैं यानि अब तीन दिन का कर्फ्यू लगाया हुआ है। लेकिन इसका पालन लोग जिम्मेदारी से करना भूल गए अनावश्यक रुप से बाहर निकलकर इधर-उधर घूमने वाले लोगों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराने और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार व थानाप्रभारी सिविल लाईन प्रभारी उम्मेद कुमार ने स्वंम चेकिंग की बागडोर संभाली ओर सड़क पर उतरकर बेवजह घूम रहे लोगो को कानून का पाठ पढ़ाया तथा वहानों की तलासी अभियान चलाया तथा मास्क ना पहनने वाले एवं लॉक डाउन का पालन ना करने वालो के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर उनके चलाना भी कटवाए।