नगरीय प्रशासन मंत्री के गृह जिले में सीएमओ से अभद्रता, नगर पंचायत बंडा में एक साल में दूसरी घटना आई सामने।
आशीष जैन सागर / बंडा 7354469594 – नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के गृह जिले सागर में एक साल के अंतराल में नगर पंचायत बंडा में सीएमओ के साथ अभद्रता करने का दूसरा मामला सामने आया है। ताजा घटनाक्रम में नगर पंचायत कर्मचारी के द्वारा सीएमओ से अभद्रता की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर में नगर परिषद बंडा में सीएमओ ज्योति सुनहरे एवं सहायक राजस्व निरीक्षक विनय मिश्रा के बीच सीएमओ चैंबर में वीडियो बनाने को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इस कदर तक बढ़ गई कि नगर परिषद के पास में भाजपा नेताओं का हुजूम लग गया । दरअसल मार्च के महीने में ही स्थानांतरित होकर नगर पंचायत बंडा आये भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष के बड़े भाई सहायक राजस्व निरीक्षक विनय मिश्रा ने सीएमओ के चेंबर में जाकर वीडियोग्राफी कर ली जब यह बात सीएमओ ज्योति सुनहरे को पता चली तो उन्होंने सहायक राजस्व निरीक्षक विनय मिश्रा को बुलाकर पूछा कि आपने मेरे चेंबर में वीडियोग्राफी क्यों की। इस बात को लेकर सहायक राजस्व निरीक्षक भड़क गये। उन्होंने सीएमओ से ही पूछ लिया कि आप कहां जाती है और क्या करती हैं यह सब मुझे बताइए। इस मामले को लेकर नगर पंचायत सीएमओ ज्योति सुनहरे ने बताया कि मेरे चेंबर में आकर वीडियोग्राफी करना गलत है। इस संबंध में सहायक राजस्व निरीक्षक विनय मिश्रा ने मामले की जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने पर भाजपा नेताओं का नगर पंचायत के पास में हुजूम लग गया। वही इस संबंध में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विवेक मिश्रा ने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है । नगर पंचायत प्रशासक एसडीएम शशि मिश्रा का कहना है कि कर्मचारी द्वारा अभद्रता करने पर कार्रवाई करने का अधिकार सीएमओ को है। बंडा थाना प्रभारी कमल सिंह का कहना है कि पत्र प्राप्त होने पर कार्रवाई करेंगे।