सोशल मीडिया पर मध्यभारत एग्रो सौरई फैक्ट्री प्रबंधन को खुली चुनौती,जनपद पंचायत बंडा के अध्यक्ष है देव प्रशांत सिंह।
आशीष जैन सागर / बंडा 7354469594 – जनपद पंचायत बंडा के अध्यक्ष देव प्रशांत सिंह ने सोशल मीडिया पर मध्यभारत एग्रो सौरई फैक्ट्री प्रबंधन को खुली चुनौती दी है । देव प्रशांत सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि सौरई कंपनी अपना भ्रष्टाचार छुपाने के लिए यह सारे कार्यक्रम आयोजित कर रही है । इनका भ्रष्टाचार में उजागर करूंगा इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि आज जनपद कार्यालय में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया और जनपद अध्यक्ष को इसकी सूचना नहीं दिए। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, पत्रकार एवं अधिकारियों का मध्य भारत एग्रो द्वारा सम्मान किया गया था। जनपद पंचायत बंडा अध्यक्ष ने लिखा है कि केमिकल फैक्ट्री सीएसआर फंड का दुरुपयोग कर रही है इसके संबंध में जल्द ही खुलासा करूंगा ।