दलोदा के नजदीक ग्राम सीखेड़ी में श्मशानघाट न होने से ग्रामीण परेशान।
संवाददाता : राकेश प्रजापत
लोकेशन : ग्राम पंचायत निपानिया क्षेत्र
शासन की योजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव में श्मशान घाट हो चुके का परंतु आज मंदसौर जिले के गांव सीखेड़ी में जो कि आज तक श्मशान घाट नहीं बना गांव वाले ने कई बार शिकायत लेकर दर-दर भटके परंतु उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है पंचायत स्तर से लगाकर कलेक्टर कार्यालय तक उन्होंने आवाज उठाई अपनी मांग रखी श्मशान घाट के लिए परंतु किसी ने नहीं सुनी इससे उनको काफी परेशानी से गुजरना पड़ता जब गांव में बरसात के समय अचानक किसी की मृत्यु होने पर दाह संस्कार करने के लिए काफी समस्याओं से गुजरना पड़ता प्रशासन से यही मांग है कि गांव में जल्द ही श्मशान घाट की व्यवस्था करवाएं