सीने में चाकू मारकर की गई थी हत्या,आरोपी गिरफ्तार।

नवनीत परसाई पिपरिया
पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह गौर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अवधेश प्रताप सिंह ,
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस ) श्री शिवेन्दु जोशी के मार्गदर्शन मे थाना मंगलवारा पिपरिया होशंगाबाद मे थाना प्रभारी
अजय तिवारी के निर्देशन मे ग्राम हथवास मे सीताराम मन्दिर के पीछे मृतक शैलेंद्र कुशवाह की सीने मे चाकू मारकर हत्या
करने बाले आरोपियों की तलाश कर हत्या मे प्रयुक्त चाकू की
जप्ती की आरोपियों को न्यायिक अभीरक्षा मे भेजा गया । 29/05/2021 को ग्राम हथवास मे सीताराम मंदिर के पीछे
हल्के वीर रघुवंशी के घर के पास मोहल्ले मे बैठने की बात पर से रामलविास कालोनी हथवास सीताराम मन्दिर के पीछे आपस मे झगड़ा
हो गया था ,
झगड़ा के दौरान मौके पर पहंचे शैलेंद्र कुशवाह द्वारा झगड़े मे बीच बचाव करने पर शुभम पुरविया द्वारा अपनी कमर मे छुपाकर रखा चाकू शैलेन्द्र कुशवाह को सीने मे मार दिया और अजय उर्ग अज्जू पुरविया ने शैलेंद्र को मारकर जमीन मे गिरा दिया और वहा से भाग गए
शैलेन्द्र के दोस्तो द्वारा उसे शासकीय अस्पातल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर में शेलेंद्र कुशवाह को म्रत्य घोषित कर दिया,,
02/06/2021 को माननीय न्यायािके सोहागपुर पेश कर आरोपियों को न्यालयक अलभरक्षा मे भेजा गया उक्त कायगवाही मे थाना प्रभारी अजय तिवारी के लनिर्देशन में उपनिरीक्षक संजीव पवार , उपनिरीक्षक रिपुदमन सिंह राजपूत, आर.
अजमेर सिंह परिहार , नरेश मलिक , अफसर खान का विशेष योगदान रहा ।
गौरतलब है कि उप निरीक्षक रिपुदमन सिंह एवं संजीव पवार और आरक्षक नरेश मलिक की जोड़ी नगर में सभी अपराधियों के हृदय में भय व्याप्त करती है इन तीनों की कार्यशैली से हमेशा नगरवासी खुश रहते हैं साफ स्वच्छ छवि के साथ समाजसेवी भाव के कारण सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चित रहते हैं एवं नगर में कोई भी बड़ा घटनाक्रम होता है तो अपराधियों को पकड़ने में हमेशा ही इनका विशेष योगदान रहता है बीते दिनों भी काफी लंबे समय से चल रहे खापरखेड़ा जुए के फड़ को इन्हीं लोगों की सजगता के कारण पकड़ने में पुलिस कामयाब हुई थी ऐसे अनेकों मामले इनके रहते सुलझे हैं
