खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने पन्ना जिला चिकित्सालय को दिए 25 ऑक्सीजन कॉन्सन्टेटर।

सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने पंन्ना कलेक्टर श्रीसंजय मिश्रा को सोपे
सचिन कुमार मिश्रा
तेजी से बढ़ता हुआ संक्रमण जो लंग्स को प्रभावित करता है जिससे मनुस्य ऑक्सीजन प्रर्याप्त मात्रा में नही ले पता है इसको ध्यान्य में रखते हुए मनुस्य को अलग से ऑक्सीजन की आवस्यकता होती जिसकी माँग पुरे भारत में अधिक से अधिक की जा रही है वही पर सरकार और प्रशासन अपने स्तर पर इंतेजाम किया जा रहा है वही पर कुछ लोगो दरियादिली दिखा रहे हे कुछ पैसे से सहयोग कर रहे हे कुछ लोगो की मदद कर रहे हे वाही पर अगर बात की जाये खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा की तो उन्होंने भी पंन्ना जिला चिकित्सालय को 25 ऑक्सीजन कॉन्सेंटटेर पंन्ना कलेक्टर को सोपे हे साथ ही जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात भी की हे पंन्ना की जनता द्वारा खजुराहो सांसद शर्मा का तहे दिल से सुक्रिया अदा किया जा रहा हे
