जनहित के कार्यकर्ता लगातार दे रहे हैं सेवाएं मानव रूपी ईश्वर को करा रहे हैं भोजन।
उमरिया। प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट
उमरिया .जनहित मानव विकास सेवा संस्थान उमरिया द्वारा लगातार शहर के कई स्थानों पर जा जाकर मानव रूपी ईश्वर को भोजन करा रहे हैं।
जिसमें गांधी चौक जयस्तंभ पुराना बस स्टैंड रेल्वे स्टेशन दिग्विजय चौक रैन बसेरा नया बस स्टैंड सब्जी मंडी में उनके स्थानों पर जा जाकर भोजन के पैकेट और कपड़ा वितरण किए साथ ही जिला हॉस्पिटल उमरिया में पवन कुमार राय जी के प्रयास से निरंतर खून की कमी को पूरा करने के लिए निरंतर रक्तदान करवा रहे हैं।
जनहित संस्था इंडिया ब्लड डोनर ग्रुप के द्वारा 12 राज्यों में अपनी सेवा दे रहे हैं जिस पर भोजन, पानी, ऑक्सीजन, रक्तदान की सेवा जारी है, लगभग अभी तक 5 हज़ार यूनिट रक्तदान किया मौके पर सूरज कुमार सोनी अध्यक्ष, प्रकाश राजपूत सचिव, जय कुमार सोनी संरक्षक, ऋषिकेश रजक उपाध्यक्ष, पवन कुमार राय, नीरज बर्मन, मुकेश पन्द्रे, उपस्थित रहे।