बंडा विधानसभा की राजनीति घूम रही मंदिर व मेला ।
आशीष जैन बण्डा /7354469594
शोसल मीडिया पर कांग्रेस हो या सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेता सभी लोग मेला व मंदिर में जगह जगह ज्यादा दिखाई दे रहे है। दिखाई भी क्यो न दे क्योंकि चुनाव को 1 वर्ष ही तो बचा है। हाल फिलहाल 4 साल में बण्डा में कोई तरक्की नही हुई है। अब 1 साल में क्या विकास होगा यह तो राम ही जाने। हालांकि नेताओं को मालूम है कि हमने 4 साल में कुछ नहीं किया है और पिछले 4 वर्ष में बंडा विधानसभा के लिए कोई नई उपलब्धि भी नहीं दिलाई है । बण्डा में भाजपा के पुराने कार्यकर्ता निराश बैठे है क्योंकि पार्टी हाईकमान ने जिम्मेदारी नोजवानो को दे रखी है। वही कांग्रेस में कार्यकर्ताओ की हालत भी चिंताजनक है जातिवाद हावी होने से पुराने कांग्रेसी मैदान से बाहर है। खैर बण्डा की राजनीति अभी मंदिर और मेला में व्यस्त है। आगे विकास होता है या नही ये तो वक्त ही बताएगा।