गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में ज्ञापन सौंपा।
राजपाल यादव की रिपोर्ट
बनखेड़ी तहसील बनखेड़ी के अंर्तगत ग्राम पंचायत नयागांव ग्राम घोगरी मट् पटवारी हल्का नंबर में दबंग नन्हेलाल किरार पिता विजय सिंह किरार ने गांव के ही आदिवासियों की कृषी भूमि पर अबैध कब्जा करने का मामला सामने आया है नयागांव महाराज गांज धोगरी मट् के भोले भाले आदिवासियों की जमीन पर कब्जा इस संबंध में बनखेड़ी थाना प्रभारी को भी इस घटना से अवगत कराया गया है और ज्ञापन भी दिया है गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश सचिव राजेश उईके के साथ जाकर पुलिस से मांगी गई सुरक्षा इस दौरान गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश सचिव राजेश उईके बाबाराम ममता बाई हरीबाई मुनीम जमना प्रसाद बारेलाल धुर्वै पोहपसिंग दिनेश महेश हेमराज कुमरे सहित रिपोर्टर राजपाल यादव बनखेडी जिला होशंगाबाद