बनखेड़ी : ABVP का स्थापना दिवस मनाया ।

बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट
बनखेड़ी के द्वारा शिशु वाटिका में 73 वा स्थापना दिवस मनाया जिसमें प्रकृति का वंदन करते हुए फूलों से भारत का नक्शा बनाया संगोष्ठी में छात्र शक्ति एंव संगठन विस्तार पर चर्चा हुई एंव आनलाइन कॉलिंग के माध्यम से कॉलेज के विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन परिचय के विषय पर एवं संगठन के आगामी कार्यक्रम के विषय में चर्चा हुई तथा नगर में बच्चों को स्टेशनरी रजिस्टर पेन पहाड़ा एवं फल वितरित किए जिसमें उपस्थित अ भा वि प के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य छोटे साहब पटेल
नगर मंत्री लक्ष्मी प्रसाद
नगर अध्यक्ष वंदना पटेल
नगर उपाध्यक्ष अरुण वाथरे ,रितिक नामदेव ,प्रिंस जोशी ,सत्यम मेहरा दीपेश पूर्वी ,उत्तम, पीयूष ,जगदीश पटेल , देव अमन पूर्वी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
