जलसंकट ग्रस्त गांव में हो रहा नि: शुल्क जल वितरण।
बंडा – मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति प्रहलादपुरा के सदस्यों द्वारा ग्राम में निःशुल्क जल वितरण एवं जल स्रोतों की साफ सफाई की जा रही है। समिति अध्यक्ष विनोद दुबे ने बताया कि गांव में जल संकट की स्थिति को देखते हुए बिना किसी शासकीय मदद के ग्राम में निशुल्क जल वितरण किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि निशुल्क जल वितरण एवं साफ सफाई में प्रमुख रूप से अमर सिंह,दरयाब बंसल,सुलोचना,अजय दुबे,रामनरेश,बलराम तिवारी, देवेंद्र दुबे का सहयोग करते है। गांव में यह निःशुल्क जल वितरण सतत रूप से जारी है। साथ ही पुराने जल स्रोतों की गाद व कचरा निकालकर उनकी सफाई भी कर रहै हैं।
