वायु शुद्धिकरण के लिए चलित हवन कर चलाया जागरूकता अभियान।

बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट
बनखेड़ी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देशन में संस्था मां नर्मदा ग्राम विकास समिति प्रखर ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी निराश्रित मानव यज्ञ समिति एक अभियान प्रकृति के नाम संयुक्त रुप से संस्थाओं द्वारा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज को अपने घरों में नित्य हवन करने एवं घरों में सामूहिक हवन कार्यक्रम का आग्रह समाज के हर वर्ग से किया जिससे हमारे आसपास नकारात्मकता व कोरोना से बचाया जा सके कार्यक्रम ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा अलख जगाई चलित हवन संविदा कुंड को लेकर उसमें नीम पत्ती गूगल कपूर हवन सामग्री डालकर नया खेड़ा चौराहा से शुभारंभ कर स्टेशन मंदिर होते हुए नगर के मुख्य चौराहे से पुराना बाजार होते हुए शंकर चौराहा पर समापन किया गया कार्यक्रम में नगर के व्यापारियों द्वारा भी हवन सामग्री प्रदान की गई नगर के लोगों ने भी आहुतियां छोड़ी मध्यप्रदेश में एक अनूठा कार्यक्रम की बुद्धिजीवियों ने प्रशंसा की गई मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कोरोना समन्वयक लक्ष्मी प्रसाद मेहर ब्लॉक समन्वयक ने बताया कि हवन करना सदियों पुराना है जो पर्यावरण को शुद्ध करता है एवं विनाश से मुक्ति दिलाता है समाजसेवी जितेंद्र भारगव ने बताया कि हवन करने से असंभव कार्य संभव हो जाते है लीलाधर मेहरा ने बताया कि हवन करने से आत्म शांति मिलती है कार्यक्रम को सफल बनाने में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के समाजसेवी वॉलिंटियर कमलेश जितेंद्र भार्गब घासीराम प्रदीप कुशवाहा हेमंत कुशवाहा सतीश अहिरवार दयाशंकर विश्वकर्मा महेंद्र रघुवंशी शिव प्रसाद शर्मा राहुल बाथरे नफीस खान सहित कोरोना वॉलिंटियर उपस्थित सभी का आभार व्यक्त मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक मुकेश सोलंकी ने किया
