तूफान का कहर , बाल बाल बचे आयुर्वेद औषधालय केंद्र के कर्मचारी।
सचिन कुमार मिश्रा पन्ना
पंन्ना जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत बृजपुर में आयुर्वेद ओषाधालय केंद्र बृजपुर में ताऊ ते तूफान की झलक से पास में लगे हुए चिल्ला का पेड़ टूटा उसके नीचे खड़ी वाहन जिसमे एक दोपहिया वाहन छतिग्रस्त हुआ केंद्र में उपस्थित डॉक्टर एवम उनके सहायक सुरक्षित बच गये पास में माध्यमिक शाला स्कूल में बनी बाउंड्री भी छतिग्रस्त हो गयी वहाँ पर लगे पेड़ पौधों अब सुरक्षित नही है साथ ही तूफ़ान से विधुत के तार भी जमीन पर नजर आये