न विकास हुआ न वादे पूरे? धरातल पे किसानों की फसलें हुई नष्ट। सफेद पोश में रहने वाले नेता जी क्या मैदान में उतरेंगे किसानों का हाल जानने के लिए..?

रिपोर्टर :— भुमिका भास्कर ब्यूरो चीफ बापुलाल डांगी
9669610258

या फिर झुनझुना देकर वाही वाही लूटने में रहेंगे.?

लोकेशन :— दलौदा

दलौदा । मल्हारगड़ विधानसभा क्षेत्र में सोयाबीन के साथ ही अन्य फसल में अफलन की स्थिति होने से फसल लगभग नष्ट हो गई। कई लोगों ने रोटावेटर चलाकर फसल को नष्ट कर दिया तो कई किसानों ने सोयाबीन काट कर खेत खाली कर दिए । मुख्य तोर से किसान खरीफ फसल मे महंगा खाद बीज लाके बुवाई करते हे। कि अच्छा मुनाफा कमाया जा सके ओर इजाफा मिले लेकिन इस साल समय पर बारिश न होना या पूर्व मे जादा बारीश होना जिसके चलते फसल में अफलन तो वही पीलिया रोग फसलो में फूल और फलियां नहीं आने की स्थिति में सोयाबीन एवं अन्य फसलें नष्ट हो गई है। जिसकी मार किसानों को जेलना पढ़ रही है। कांग्रेस व भाजपा एक दुसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते है। लेकिन अब विकास के वादे सबमे असमर्थ नजर आ रहे है.? चुनाव के समय नेता जी नगर भ्रमण मे रेलिया निकालते हैं.? और जनता को सचमुच के झूठे वादे करके सरकार बनाने मे कामयाब हो जाते है.? जनता पूछती हैं नेताजी क्या.? अब सफेद पोशाक में रहने वाले नेता जी मैदान में उतरेंगे किसानों का हाल जानने के लिए.? व अफलन एवं पीलिया रोग की स्थिति से खराब हुई फसलों का आकलन करने या फिर किसानों को सरकार से कुछ राहत मिल पाएगी.? किसानों का ना पिछला मुवावजा मिला है। ना बीमा चुनाव के समय विकास की गंगा बहाने की झूठी तसलिया देने वाले अब क्षेत्र की जटिल समस्याओं में भी कुछ नही कर पा रहे है.? झुनझुना देकर नेताजी वाही वाही लूटने में लगे है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!