शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव, हुई स्कूल की छुट्टी।
भूमिका भास्कर संवाददाता पन्ना – जिले के अंतर्गत बृजपुर जन शिक्षा केद्र के अंतर्गत राकेश कुमार सिंह ने गत दिवस पहले सन्देश दिया की मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव हे जो भी मेरे संपर्क में हो वो कोरिंटेंन हो जाये जिससे सम्बन्ध्ति जनो में मचा हठकम्प। जिससे 12 वी के छात्रों की छूट्टी की गयी और सम्बंधित अधिकारी से बात करने पर बात सामने आयी। मेरी कोरोना रीपोट पॉजिटिव है इस कारण जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वे कृपया अपनी जाच करा लें । उन्होंनेसंपर्क में आये हुए लोगो को जाच कराने की सलाह दी।