चलित वायु शुद्धि के लिए यज्ञ का आयोजन।
बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट
बनखेड़ी के वार्ड 6और 7 काली मंदिर से होते हुए आसपास के रहवासी क्षेत्र में म.प्र जन अभियान परिषद के वालेंटियारों एवं नगर परिषद बनखेडी की संयुक्त टीम ने मिलकर स्वाचलित वायु शुद्ध हेतु कोरोना वायरस भगाने के उद्देष्य से आयुवैदिक यज्ञ किया । स्वचलित यज्ञ का उद्देश्य रहवासी एरिये का वायु शुद्ध हो जिससे बड़ी तादाद में गुगल कपूर धूप नीम पत्ती आदि छोड़कर हवन करते हुए , वार्ड नंबर 6और 7की मुख्य सड़कों पर घूमते हुए नगर परिषद पर समापन किया गया जिसमें सीएमओ संतोष रघुवंशी , जन अभियान परिषद के वॉलिंटियर, निराश्रित मानव यज्ञ बनखेड़ी के जितेंद्र भार्गव , कमलेश नामदेव , बंटी जैन, शिवप्रसाद शर्मा , अमितेंद्र ठाकुर नफीस, दयाशंकर बिश्वकर्मा , अल्फेज खान, रंजीत यादव, लीलाधर मेहरा, जन अभियान परिषद के वालेंटियर एवं नगर परिषद के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।