ग्राम पंचायत वेदर के भ्रष्टाचार की जांच की मांग।
राजपाल यादव की रिपोर्ट
बनखेड़ी : जनपद पंचायत के अंर्तगत ग्राम पंचायत वेदर में रोजगार सहायक मनीष पटेल पर कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है इस दौरान एक नई कहानी समने आईं हैं ग्राम के ही नागरिक सत्यनारायण विश्वकर्मा ने बताया कि मेरे खाते से पैसा निकालने के लिए रोजगार सहायक मनीष पटेल ने कहा कि तुम्हारे खाते में दुसरा का पैसा डाला गया है उसको निकालकर हमें दें दो मेरे ऊपर दवाव बनाया कर मेरे खाते से पैसा निकलवाकर पैसा लिया गया ऐसा एक ही नहीं है अधिकारी ग्राम में जाकर भ्रमण करेंगे तो बहुत सी बातें निकालकर आईगी ग्राम पंचायत वेदर में भारी भ्रष्टाचार किया है इसका उदाहरण है शिकायत आवेदन पत्र में कहा गया कि मनरेगा योजना सीसी रोड पुलिया निर्माण आंगनवाड़ी भवन निर्माण वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम मुक्तिधाम नाली निर्माण कार्य में गुणवत्ता हिन काम किया है तालाब निर्माण में मशीनीकरण कर काम करने का आरोप लगाया है अब आगे क्या होगा जब हमारे संवाददाता ने जनपद पंचायत की सीईओ पूजा गुप्ता से संपर्क कर प्राप्त जानकारी अनुसार बताया कि ग्राम पंचायत वेदर की शिकायत मिली है उस शिकायत आवेदन पत्र में जो बिन्दुओं पर जांच कर एक दो दिन में प्रतिवेदन तैयार कर जिला पंचायत भेजेगे सीईओ मैडम ने कहा कि ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार किसी ने भी किया हो उस पर कार्रवाई होगी