भाग 1 – नगर परिषद बंडा में सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों रुपयों का खेल, गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई के बाद अब नगर की आधे से ज्यादा स्ट्रीट लाइट भी हुई बंद।

आशीष जैन की ब्यूरो रिपोर्ट

बंडा : नगर परिषद बंडा में पिछले 1 वर्षों से खेल हो रहा है कभी ऑफिस के सौंदर्यीकरण के नाम पर पैसे निकाले जा रहे हैं तो कभी नगर में स्वच्छता सर्वेक्षण और स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सौंदर्यीकरण के कार्यों के नाम पर वेंडर जारी किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि नगर परिषद में प्रशासक एसडीएम बंडा एवं सीएमओ के द्वारा भुगतान बिलो का बेरोकटोक भुगतान भी किया जा रहा है। नगर में हुए बदबूदार और गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है। जिससे नगर के लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। सोशल मीडिया पर नगर वासियों के मुताबिक फिल्टर प्लांट पर घटिया क्वालिटी के ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल किया जा रहा है । नगर में ब्लीचिंग पाउडर का घटिया इस्तेमाल की शिकायत के बाद स्थानीय कांग्रेस विधायक तरवर सिंह के द्वारा फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया गया था लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के एक करीबी ठेकेदार एवं स्थानीय भाजपा नेताओं की मिलीभगत के चलते नगर परिषद बंडा में जनता के द्वारा वसूली गई टैक्स की राशि का इस्तेमाल बेवजह कार्यों में किया जा रहा है। कृषि उपज मंडी गेट के ठीक सामने लाखों रुपए की लागत से लगी हुई स्ट्रीट लाइट पिछले 2 सप्ताह से बंद पड़ी हुई है। वही नगर की मेन रोड की स्ट्रीट लाइट शाम को 8:00 बजे के बाद ही जलाई जा रही हैं। जिससे नगर वासियों में भारी रोष व्याप्त है और सीएमओ ज्योति सुनहरे को हटाने की मांग भी नगरवासी लगातार कर रहे हैं।

क्रमशः
( भाग 2 )

नगर परिषद बंडा से जुड़ी हुई हर खबर जानने के लिए पढ़ते रहिए भूमिका भास्कर।

यदि आपके पास भी नगर परिषद बंडा से जुड़ी कोई खबर है तो तत्काल भूमिका भास्कर के कार्यालय नंबर 7354469594 पर व्हाट्सएप करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!