देवरी भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया मीसाबंदियो का सम्मान।

प्रवीण पाठक देवरी
25 जून काला दिवस के रूप में देवरी भाजपा मंडल में मीसा बंदियों का सम्मान कार्यक्रम किया गया जिसमें मनोहर लाल गुप्ता (मीसाबंदी)का सम्मान साल,श्रीफल भेंट कर भाजपा कार्यालय में किया गया एवं मीसाबंदी डॉ परशुराम साहू (पूर्व राज्यमंत्री) एवं डॉ बलदेव सिंह के निवास स्थान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर सम्मान किया इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी जिला सदस्य संदीप जैन,जिला सदस्य मयंक चौरसिया, मंडल अध्यक्ष दीपेश जैन,महामंत्री सुनील प्रजापति,राजाराम दामले, युधिष्ठिर लोधी,उधम सिंह राजपूत,संजय चौरसिया,नीरज तिवारी,राजेंद्र मिश्रा,दिलीप कोष्टी,उदयभान जोगी,राजा गुप्ता,हल्ले प्रजापति,अन्ना कोष्टि आदि भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे
