सागर जिले में वैक्सीन की किल्लत,देवरी में 21 सेन्टरो पर सुबह 12 बजे ही वेक्सीन खत्म।

प्रवीण पाठक देवरी

देवरी को मिले मात्र 1800 डोज , जबकि सैकडो की संख्या में पहुंचे लोग बिना वैक्सीन लगवाये ही घर लौटे

देवरी – शासन द्वारा चलाये जा रहे बैक्सीन महाअभियान के तहत देवरी ब्लाक स्तर पर ग्रामीणो को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिये ग्राम पंचायत स्तर पर तीसरे दिन 21 केन्द्र स्थापित किये गये है जहां पर दिन शनिवार को देवरी के21 केन्द्रो पर 1800 डोज भेजे गये जिनका केन्द्र प्रभारीयो द्वारा प्रति बेक्सीन केन्द्र पर दिये गये टारगेट को करीब 12 बजे ही पूरा कर लिया गया सभी केन्द्रो पर 12 बजे दिये गये डोज खत्म होने के बाद ग्रामीण केन्द्र के चक्कर काट घर वापिस लौट गये जब कम वैक्सीन टीका केन्द्रो पर दिये जा रहे है तो कैसे ग्राम स्तर पर वैक्सीन महा अभियान सफल होगा जब प्रत्येक केन्द्र पर70- 80 डोज भेजे जा रहे और लोग पहुंच रहे 300-600 तक वाकी लोग परेशान होकर घर लौट रहे कुछ तो तीन दिन से चक्कर काट रहे है मगर बैक्सीन नही लग पा रही हें मगर प्रशासन का इस ओर कोई कदम नही उठाया जा रहा है जिससे समस्त लोगो को टीकाकरण किया जा सके देवरी के छीर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक . हायर सेकण्डरी स्कूल मै वैक्सीनेशन मै 100 का टारगेट दिया गया था जिसको 12 बजे पूर्ण कर लिया गया जिसमे स्टाफ नर्स दीक्षा राउत सुपरवाइजर अजय गुप्ता डाटा एंट्री आपरेटर पूनम बुनकर तथा शिक्षक गण में राजेश . करारे चन्द्रभान सींग श्रीश नायक मृदुला पचौरी जीएस सोनी योगेन्द्र सोनी मनीष चौबे मधु रशिम प्यासी आदि कर्मचारी सहयोगी रहे वही डोभी केन्द्र पर 70 डोज दिये गये जिसको 12 बजे पूर्ण कर लिया गया जिसमे ए एनएम सध्या कुमरे स्टाफ नर्स राजश्री बघेल सचिव नारायण तिवारी सहसचिव चन्द्रभान पटेल आंगन वाडी कार्यकर्ता कल्पना जाटव शिक्षक लखन कतिया आरती राजोरिया कृष्णा पारासर सुषमा स्थापक राजकुमार कुर्मी आदि ने सहयोग कर लोगो को जागरूक कर बैक्सीनेशन का पूर्ण टारगेट 100%कराया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!