शाहपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर एवं टॉप टेन अपराधी फारुख उर्फ टोनी ने शाहपुर थाने पहुंचकर अपराध से की तौबा।

मो.आरिश (मुजफ्फरनगर) की रिपोर्ट

शाहपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार की तेजतर्रार कार्यशैली अपराधियों में भर रही खोफ़

अपराधी स्वंम अपराध छोड़ने को हो रहें मजबूर

मुजफ्फरनगर शाहपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार की तेजतर्रार कार्यशैली अपराधियों में भर रही है खोफ़

अपराधी स्वंम अपराध छोड़ने को हो रहें मजबूर

शाहपुर पुलिस टीम वर्क भावना के चलते बेहतरीन कारनामो को दे रही अंजाम

बेहतर कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखकर आमजन की सेवा भाव कर पुलिस का इकबाल कर रहें बुलंद

थाना प्रभारी संजीव कुमार व उनकी टीम हमेशा दिन रात मेहनत कर सौहार्द का माहौल बनाने में भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही हैं।

अपराध का खात्मा करना ही शाहपुर थानाप्रभारी संजीव कुमार का उद्देश्य अपराधी अपराध से करले तोबा

आज भी शाहपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर एवं टॉप टेन अपराधी फारुख उर्फ टोनी निवासी निर्माणी चौकी क्षेत्र हरसौली थाना शाहपुर ने शाहपुर थाने पहुंचकर अपराध से की तौबा

तथा वही शाहपुर थाना पुलिस के आगे हाथ जोड़कर मांगी माफी

वह किया खुद को सरेंडर और कहा कि आगे से नहीं करूंगा अपराध

यह शाहपुर पुलिस की एक बेहतरीन सफलता ही है कि अपराधी स्वंम अपराध छोड़ने को हो रहें मजबूर

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!