SAGAR : पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश व्यापी आह्नान पर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन।

भूमिका भास्कर संवाददाता सागर : पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश व्यापी आह्नान पर जिला ईकाई सागर ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन सौंपा जिसमें वरीयता के आधार पर अतिथि शिक्षकों को अन्य अभ्यर्थियों की 75 % सूची में शामिल करके शेष अतिथि शिक्षकों से 25% अतिथि शिक्षकों के लिए आरक्षित पदों की सूची बनाई जाय तथा सहायक प्राध्यापक भर्ती 2017 की भाँति अतिथि विद्वानों की तरह म.प्र. शिक्षक भर्ती 2018 में अतिथि शिक्षकों को अनुभव के आधार पर बोनस अंक दिये जाए तथा पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण तथा प्रशिक्षित अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाये एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती में पदों की वृद्धि की जाये । ज्ञापन देने में संदीप गोस्वामी संभाग अध्यक्ष सागर, बृजेश रजक जिला अध्यक्ष सागर,गौतम अहिरवार एवं अन्य सदस्य शामिल रहे ।
