मानसून से पहले नालियों की सफाई शुरू, नहीं होगी परेशानी ।

आशीष कुमार जैन 7354469594
भूमिका भास्कर संवाददाता बंडा – मानसून आने को है और नगर पंचायत इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मानसून का आगमन निकट आ रहा है एवं वर्षा के कारण नालियों की साफ-सफाई कराना अति आवश्यक है जिससे नालियों का गंदा दूषित पानी सड़क के ऊपर न आए और आम नागरिकों को आने-जाने तथा सुगम यातायात में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। गंदे दूषित पानी से विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं नाली का गंदा पानी कचरा आदी सड़क पर बहने से स्वच्छ भारत मिशन में प्रतिकूल असर पड़ सकता है। प्रभारी सीएमओ आकांक्षा मिश्रा ने बताया कि विशेष सफाई अभियान चला कर शहर की बड़ी नाली एवं नालों का सफाई कार्य कराया जा रहा है ताकि आगामी वर्षा ऋतु मे शहर मे जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो । इसके बाद भी अगर किसी के घर के आगे नाली जाम हो जाती है तो तत्काल नपा में या फिर उनको सूचना दें ताकि समय पर नाली की सफाई कराई जा सके। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि प्लास्टिक एवं कचरा नालियों में न डालें। एक निर्धारित स्थान पर ही कचरा डालें जिससे आने वाले बरसात में नाली का पानी घरों में न घुसे। शनिवार को उन्होंने स्वयं उपस्थित होकर वार्ड क्रमांक 8 में गर्ल्स स्कूल के पास की नालियो की साफ-सफाई कराई।
