कोरोना कर्फ्यू का विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने किया निरीक्षण
मो. नफीस खान होशंगाबाद – तहसील बनखेड़ी आज जनता कर्फ्यू ग्राम पंचायत खरसली, ग्राम पथरकुही,ग्राम रहटवाड़ा,ग्राम नंदवाड़ा,पिपरिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक ठाकुरदास नागवंशी , साथ में होशंगाबाद नर्मदा पुरम भाजपा जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल अनिल अग्रवाल भाई साहब,,भाजपा वरिष्ठ नेता नवनीत सिंह नागपाल ,एस.डी.एम साहब,तहसीलदार साहब,सी.ई.ओ साहब,माननीय विधायक ने सभी गांव गांव जाकर,,गांव बंदी का निरीक्षण किया,,एवं साथ में सभी सम्मानीय जनप्रतिनिधि एवं सभी अधिकारी उपस्थित हुए होशंगाबाद तहसील बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट