पन्ना : आबकारी ने ग्राम महगवां घाट से 23 पाव शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया ।

0
IMG-20210730-WA0161

सचिन कुमार मिश्रा, पन्ना

मंदसौर में जहरीली शराब पीने से हुई मृत्यु होने के बाद पूरे मध्य प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में पन्ना कलेक्टर के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी भगवान सिंह परिहार के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पाण्डेय के नेतृत्व में ग्राम महगवां घाट थाना शाहनगर में आबकारी दल ने छापामार कार्यवाई की । आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि जयपाल सिंह द्वारा अवैध रूप से ग्राम महगवां घाट में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है । सूचना मिलने पर आबकारी दल द्वारा आरोपी जयपाल सिंह तनय सूरत सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी महगवां घाट थाना शाहनगर जिला पन्ना के रिहायशी मकान में दबिश देकर उसके पास से 23 पाव देशी सादा मदिरा जप्त की गई । आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 के अपराध का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । ग्रामवासियों को आबकरी उपनिरीक्षक द्वारा बताया कि अवैध रूप से बिकने वाली शराब जहरीली हो सकती है, अतः उसका सेवन न करें । अवैध शराब न केवल बेचना अपराध बल्कि उसे खरीदना और पीना भी अपराध है । अगर कोई व्यक्ति अवैध शराब पीते हुए भी पाया गया तो उसके विरुद्ध भी कार्यवाई होगी । ग्राम में अवैध शराब की सूचना देने वाले को भी प्रोत्साहित और पुरस्कृत किया जाएगा । इस कार्यवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय एवम के के पटेल नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, मोतीलाल प्रजापति, ओमप्रकाश गोस्वामी, मोहन लाल, गुलाब सिंह और तिलक बर्मन शामिल रहे । आगे भी इस तरह की कार्यवाई जारी रहेगी ।

Loading

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!