MP बोर्ड रिजल्ट : हायर सेकेंडरी स्कूल बृजपुर की छात्रा ने किया टॉप।

0
IMG-20210729-WA0115

सचिन कुमार मिश्रा, पन्ना

94.6 परसेंट के साथ कुमारी अंजना साहू टॉपर रही

पन्ना जिले के अंतर्गत ग्राम बृजपुर में स्थित शासकीय सरदार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बृजपुर की विज्ञान संकाय की छात्रा कुमारी अंजना साहू पिता लल्लू साहु ने कक्षा 12 वी में 500 में से 473 अंक प्राप्त कर अपने विद्यायल के साथ साथ गाँव का भी नाम रोशन किया है हुनर कही भी छिपा हो एक ना एक दिन निकलने के लिए जगह बना ही लेता है आज के रिजल्ट ने एक बात सिद्ध कर दी की जब किताबे अच्छी लगने लगती है तो हमेशा सा ही मन लगा रहता है क्योंकि कक्षा दशमी की परीक्षा में भी टॉपर रही अंजना ने अपने सभी शिक्षकों का धन्यबाद करते हुए आभार व्यक्त किया

Loading

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!