होशंगाबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र।
बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट
बाबई होशंगाबाद हरदा स्टेट हाईवे मार्ग पर टोल टैक्स से लगे ग्रामों के किसानों के लिए टोल टैक्स निशुल्क किया जाने की मांग की फौजदार ने बताया कि बाबई होशंगाबाद स्टेट हाईवे मार्ग पर टोल-टैक्स पुनः प्रारंभ किए जा रहे हैं
जिससे ग्रामीण अंचल, निमसाडिया, जासलपुर, पांजरा कला, तवा, देवलाखेड़ी, बड़ोदिया एवं अन्य 25 ग्रामों के किसानों के वाहन पर यह टोल-टैक्स लगना प्रारंभ हो जाएगा साथ ही वही हरदा होशंगाबाद मार्ग पर टोल प्रारंभ होने से शहर से लगे कई ग्रामीण ग्राम नोहर, पलासखेडा, रोहना, मोहनी, सावलखेड़ा आदि ग्राम के किसानों को आए दिन होशंगाबाद आना-जाना पड़ता है प्रतिदिन टोल-टैक्स के भारी खर्च से किसानों पर आर्थिक संकट खड़ा होगा कोरोना महामारी से आमजन त्रस्त है भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार ने कहां की वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा भी लगातार भारी महंगाई बढ़ाई जा रही है जिससे चलते किसान भारी आर्थिक संकट से गुजर रहे है मेरा कलेक्टर महोदय से निवेदन है सभी ग्रामीण किसानों के वाहनों को निशुल्क प्रवेश दिया जाए
