देवरी में कोरोना संक्रमण के बीच लगातार कार्य कर रही महिला नायब तहसीलदार सुजाता विश्वकर्मा

0

प्रवीण पाठक देवरीकलां

Loading

13 april deori 01

प्रवीण पाठक देवरीकलां

प्रवीण पाठक देवरीकलां – तहसील के ग्राम पंचायत गौरझामर क्षेत्र की नायब तहसीलदार सुजाता विश्वकर्मा द्वारा लगातार क्षेत्र में जनता को जागरुक करने के साथ साथ नगर को सेनेटाईज किया जा रहा है सफाई कर्मी को सेनेटाईजर ,मार्क्स बांटे जा रहे हैं। स्वयं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ जाकर स्क्रीनिंग का निरीक्षण करती हैं। पूरी तरह लाकडाउन सोसल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है।नायब तहसीलदार सुजाता विश्वकर्मा ने जनता को संदेश दिया है कि अपने घरों पर रहे जिससे कोरोना से बच सकें बाहर ना निकलने और कानून का पालन करते रहें।।लोंगो द्वारा अधिकारी के कार्य की प्रशंसा की जा रही है। गौरझामर पुलिस थाने के अंतर्गत यूपी से आ रही ट्रक क्रमांक यूपी 77 AN 0029 को रोककर गाड़ी के कागज चेक किए पर हाईवे से अंदर आने पर नायब तहसीलदार सुजाता विश्वकर्मा द्वारा कार्यवाही की गई और पुलिस को निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले रास्तों पर विशेष पॉइंट लगाए जाएं ।

Loading

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!