राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के तत्वाधान में पिपरिया बनखेड़ी के तत्वाधान में अनुविभागीय अधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर दिल्ली में चल रहे आंदोलन का किया समर्थन ।

राजपाल यादव बनखेड़ी : आज राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के तत्वाधान में पिपरिया बनखेड़ी के तत्वाधान में अनुविभागीय अधिकारी श्रीमान नितिन जी टाले को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर दिल्ली में चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए होशंगाबाद जिले के किसानों ने अपना जिंदा होने का प्रमाण दिया जिले की धरती से दिल्ली में कर रहे आंदोलनकारियों को सैल्यूट करते हुए ग्राम स्वराज की स्थापना का लिया संकल्प इतिहास का काला दिन याद रहेगा की प्रजातंत्र के सबसे बड़े बहु संख्यक किसानों पर अल्पसंख्यक मुट्ठी भर राजनैतिक लोगों के द्वारा गुमराह कर बेक्सीन की जरूरत थी पर काले कानून ठोक देना देखिए गेम देश की सबसे बड़ी सत्तारूढ़ पार्टी किसानों के इतने बड़े आंदोलन को समझना नहीं चाहती और मुख्य विपक्षी दल पार्टी समझाना नहीं चाहते यह विडंबना हमारे ऊपर थोपी जा रही है कब तक ढोल गवार जाहिल की तरह आंदोलन करेंगे आंदोलित रहेंगे इसलिए गांव गांव में जाएं हम भारत में छा जाएं हम ग्राम स्वराज की स्थापना करिए अपना पार्षद अपना मेंबर अपना सरपंच चुनिए जो किसी पार्टी का ना रहे केवल किसानों का रहे विधायक सांसद अब हमारी बात ना सुने तो ना सुने प्रशासन के माध्यम से तहसीलदार अनुविभागीय अधिकारी कलेक्टर और महामहिम राष्ट्रपति राज्यपाल के माध्यम अब हम सीधे अपने काम करवाने में सक्षम हो ऐसी आशा और निवेदन के साथ पंडित जितेंद्र भार्गव बनखेड़ी।
