ग्राम बृजपुर में हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन।
सचिन कुमार मिश्रा पन्ना – कोरोना की भयावता का असर ग्रामीणों पर भी व्यप्त हो चूका है जिससे ग्राम के कुछ लोग अपने आप को एक जागरूक नागरिक के रूप में आईने में अपने आप को देखने लगे है साथ ही सभी प्रकार की सावधानी वर्त रहे हे । पंन्ना जिले के अंतर्गत ग्राम बृजपुर की एक दर्पण कहानी का जिक्र, आम लोगो में शामिल नेपेन्द जेन जो जाने माने फोटो ग्राफर हे जिनके कैमरे से आज एक समाज की भलाई वाली फोटो निलकर सामने आयी है जिसमे ,चेतराम ओमरे कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए icmr द्वारा प्रदत्त गॉइड लाइन का कड़ाई से पालन करते नजर आ रहे हे जो की एक ग्रामीण लोगो के लिए सीख बन रही हे ऐशे अगर जागरूकता का प्रचार किया जाता तो भारत का प्रत्येक पढ़ा लिखा और अनपढ़ सभी नागरिक सजग हो जाते और महामारी इतने पाव न पासार पाती।