ग्राम बाचावानी मे सेनेटाइजर का छिड़काव।
राजपाल यादव, बनखेड़ी
बनखेडी तहसील के अंर्तगत ग्राम पंचायत बाचावानी मे कोरोनावायरस को प्रभाव हीन करने के लिए शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार तहसीलदार राजीव कुमार कहार के मार्गदर्शन में पूरे ग्राम में सेनेटाइजर कराया गया जिसमें ग्राम पंचायत बाचावानी मे कोरोनावायरस के बचाव करने की अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में वायरस की गती तेज है इस से बचना है तो घर पर रहने की समझाइश लोगों को दी जा रही है इस दौरान तहसीलदार राजीव कुमार कहार ग्राम पंचायत सचिव भैयाजी भार्गव पटवारी यकूब खां आर आई सेनिक भागबानदासपटेल ग्राम पंचायत के कोटवार कृष्ण कुमार मेहर सीताराम मेहर जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा संदीप कुमार वाथरे आशा कार्यकर्ता एवं सहायिका ग्राम के जागरूक लोगों मे जितेन्द्र कुमार पटेल आदि मौजूद रहे