भाजपा नेता अलकेश जैन के नेतृत्व में देवरी के विभिन्न वाडों में सैनेटाइजर का छिड़काव।
प्रवीण पाठक देवरीकलाँ :- पूरा देश आज कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है ऐसे में देवरी क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए अलकेश जैन श्रेष्ठ समाजसेवी ने बिशेष महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व समाजसेवी के रूप में सामने आए हैं अलकेश जैन जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में देवरी क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रयास भी किऐ तथा उनकी समाजसेवी टीम द्वारा घर घर सेंनेटाइजर छिड़काव के तहत देवरी क्षेत्र के आज कंटेंटमेंट घरों एवं विभिन्न वाडों पेट्रोल पंपों,अस्पतालों सहित अन्य स्थानो पर सेनेटाइजर का कार्य अलकेश जैन के नेतृत्व में व उन्की टीम के सदस्यों भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपेश जैन,मनोज नामदेव,बबलू नगरिया, रोहित सिघंई, राजा गुप्ता,अंकित प्रजापति सम्मिलित रहे एवं समाजसेवी टीम द्वारा लोगों से अपील की गई कि वह अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखे हैं वह हर समय माक्स का उपयोग करें सावधानी बरते।