प्रवीण भाई तोगड़िया के द्वारा चलाए जाने बाली हिंदू हेल्पलाइन के बनखेड़ी कार्यालय का हुआ उद्घाटन।
राजपाल यादव बनखेड़ी – अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा हिंदू हेल्पलाइन का स्टेशन रोड,जिला सहकारी बैंक के सामने बनखेड़ी नगर में कार्यालय बनाया गया जिला अध्यक्ष आदेश जावरे ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न किया गया मा.राजेंद्र सिंह तोमर जी नी सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू हेल्पलाइन की प्रत्येक तहसील केंद्रों पर कार्यालय बनाने की आवश्यकता है हमने देखा है कि जिस तरीके से स्वास्थ्य केंद्र पुलिस सहायता केंद्र एवं अन्य अन्य केंद्रों के बारे में सुना है जिले का यह पहला हिन्दू केंद्र 24 घंटे हिंदुओं की मदद के लिए बनखेड़ी में बनाया जा रहा हैं जिला अध्यक्ष आदेश जाबरे ने बताया कि चिकित्सा,धार्मिक,यात्रा, कानून व्यवस्था,शासन प्रशासन,में आने वाली समस्या में मदद के लिए हिंदू हेल्पलाइन प्रत्येक हिंदू की 24 घंटे मदद के लिए तैयार रहेगी हिंदू केंद्र के संयोजक भरत शर्मा जी ने हिन्दू हेल्पलाइन नंबर 020-66803300,07588682181 बताया,त्रिभुवन कुशवाहा ने बताया की प्रत्येक हिंदू माताओं बहनों, बुजुर्ग,युवा,के फोन में आप HHL Apps playstore पर भी उपलब्ध है इसे डाउनलोड कर पूरे भारत में 24 घंटे मदद प्राप्त कर सकते हैं बैठक में जिला उपाध्यक्ष मिथुन राणा,राहुल राय,दीपेश पटेल,अधिवक्ता प्रमोद गोलिए,तहसील अध्यक्ष सतीश सराठे,किशन यादव, संतोष सोमवंशी,देवेंद्र मेहरा, नीरज पठारिया, गब्बर कुशवाह, नीरज कुशवाहा,हर्ष शर्मा 15 कार्यकर्ता उपस्थित रहे